IPL 2020:MI sign Australian pacer James Pattinson as replacement for Lasith Malinga | वनइंडिया हिंदी

2020-09-03 25

Mumbai Indians on Wednesday announced the signing of Australian speedster James Pattinson as a replacement for Lasith Malinga for the upcoming IPL.The veteran Sri Lankan pacer is unavailable for the season due to personal reasons.

मुंबई इंडियंस ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के लिये लसिथ मलिंगा की जगह बुधवार को आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन को शामिल करने की घोषणा की, श्रीलंका का अनुभवी तेज गेंदबाज व्यक्तिगत कारणों से इस सत्र में उपलब्ध नहीं होंगे, मुंबई इंडियंस की मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, लसिथ मलिंगा ने निजी कारणों से इस सत्र में अनुपलब्ध होने का आग्रह किया है और वह श्रीलंका में अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं।

#IPL2020 #LasithMalinga #JamesPattinson